एअर इंडिया फ्लाइट AI 171 का हादसा एक दुखद घटना है, जिसने कई सवाल खड़े किए हैं. AAIB की फाइनल रिपोर्ट, जो 6 से 8 महीने में आएगी, ये बताएगी कि फ्यूल स्विच क्यों बंद हुए, क्या ये पायलट की गलती थी, या बोइंग 787 में कोई तकनीकी खराबी थी. CVR, FDR और मलबे के डेटा को जोड़कर जांचकर्ता हादसे की पूरी तस्वीर बनाएंगे.