शहडोल के टीशू प्लांट में ड्यूटी के दौरान मशीन में फंसा कर्मचारी का हाथ, खिंचता चला गया शरीर

Wait 5 sec.

मिल कर्मचारियों के अनुसार आए दिन मिल के अंदर घटनाएं होती है,जिसकी जानकारी काफी देर बात अधिकारियों तक पहुंचती है,क्योंकि अंदर मोबाइल अलॉव नहीं हैं। पहले मोबाइल की अनुमति थी,लेकिन हर घटना की जानकारी तत्काल बाहर आ जाती थी।इसे देखते हुए प्रबंधन कुछ दिन से ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों के मोबाइल रखने पर रोक लगा दी हैं। अब किसी भी घटना की जानकारी जल्दी बाहर नहीं आ पाती है।