सैयारा की एक्ट्रेस के लिए मोहित सूरी ने रखी थी शर्त, कहा था- 'ऐसी लड़की चाहिए जिसने कभी...'

Wait 5 sec.

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' में अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का किरदार बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है. उनकी खूबसूरती और क्यूटनेस के लोग अब दीवाने हो गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अपनी फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए मोहित सूरी ने एक शर्त रखी थी?मोहित सूरी की चाहिए थी ऐसी एक्ट्रेस'सैयारा' के रिलीज के बाद फिल्ममेकर मोहित सूरी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोहित को बॉलीवुड हंगामा के साथ एक खास बातचीत में देखा गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म के अकॉर्डिंग उन्हें कैसी एक्ट्रेस की तलाश थी.मोहित सूरी ने कहा, 'माफ कीजिएगा अगर मैं पॉलिटिकली करेक्ट न लगूं तो लेकिन एक चीज जो काफी डरावनी थी वो ये कि मैं चाहता था 20–22 साल की ऐसी लड़की हो जिसने कभी अपने चेहरे या शरीर पर कोई कॉस्मेटिक सर्जरी या काम ना करवाया हो'. फिल्ममेकर को एक नेचुरली ब्यूटीफुल लड़की की तलाश थी जिसे अनीत पड्डा ने पूरा किया.     View this post on Instagram           A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)फिल्ममेकर संग पहली मुलाकात खास नहीं रहीमोहित सूरी ने आगे बात करते हुए बताया कि अनीत के साथ उनकी पहली मुलाकात अच्छी नहीं थी. दरअसल एक्ट्रेस एक पीले रंग का कॉस्टयूम पहन कर आई थीं जिस वजह से उन्हें डांट पड़ी थी. फिल्ममेकर के पूछने पर अनीत ने जवाब दिया कि उन्हें किसी ने कहा था कि कैरेक्टर ऐसा ही है. उस वक्त फिल्म के लीड एक्टर अहान पांडे भी ऑफिस में मौजूद थे. मोहित सूरी ने कहा कि जब बात  बिगड़ने लगी तो अहान पांडे ने पूरा मामला संभाल लिया.रिकार्ड तोड़ कमाई कर रही है सैयारा मोहित सूरी की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की बात करें तो 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे से ही इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन शुरू कर दिया. सैक्निल्क के रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अबतक 135. 74 का धांसू कलेक्शन कर लिया है.ये भी पढ़ें:-Son of Sardaar 2: 'सैयारा' के तूफान के आगे 'सन ऑफ सरदार 2' कर पाएगी बंपर ओपनिंग? जानें- प्रीडिक्शन रिपोर्ट