Mukesh Birthday Special: जब भी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन गायकों की बात होती है, मुकेश का नाम जरूर आता है. उन्होंने 'दोस्त-दोस्त न रहा', 'जीना यहां मरना यहां', 'कहता है जोकर', 'आवारा हूं' जैसे हिट गाने गाए. राज कपूर की आवाज माने जाने वाले मुकेश की आवाज का जादू दिल को छू जाता था. उन्हें शोहरत, प्यार, इज्जत और पहचान सब कुछ मिला, फिर भी उनका एक सपना अधूरा ही रह गया.