Home Entry Derection: घर की एंट्री दिशा सिर्फ वास्तु का मामला नहीं है, यह आपकी पूरी जिंदगी पर असर डाल सकती है. खासकर साउथ साउथ वेस्ट, ईस्ट साउथ ईस्ट और वेस्ट नॉर्थ वेस्ट जैसी दिशाएं तो काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं, अगर सही जानकारी और सही उपाय किए जाएं, तो इस असर को कम किया जा सकता है और घर में सुख-शांति बनी रह सकती है.