Nikita Roy Box Office Collection: सैयारा की आंधी में डूबी सोनाक्षी सिन्हा की 'निकिता रॉय', 4 दिन में नहीं कमा पाई 1 करोड़

Wait 5 sec.

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. ये फिल्म सैयारा के साथ 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर कुछ खास बज न रिलीज से पहले था और रिलीज के बाद तो बहुत ही ज्यादा बुरा हाल है. फिल्म के लिए 1 करोड़ का कलेक्शन कर पाना मुश्किल हो रहा है. सैयारा के साथ 18 जुलाई को जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं वो फ्लॉप भी साबित हो रही हैं क्योंकि इस म्यूजिकल फिल्म का बज लोगों में बहुत ज्यादा है. सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय ने चार दिन में कितनी कमाई की है आइए आपको बताते हैं.निकिता रॉय से सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्शन में कदम रखा है. कुश की पहली ही फिल्म इतनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ परेश रावल और अर्जुन रामपाल भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.चार दिन में की इतनी कमाईनिकिता रॉय के बॉक्स ऑफिस के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. फिल्म का बहुत ज्यादा बुरा हाल हुआ है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक निकिता रॉय ने पहले दिन 22 लाख, दूसरे दिन 24 लाख, तीसरे दिन 40 लाख और चौथे दिन 10 लाख की कमाई की है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 96 लाख हो गया है. ये फिल्म चार दिन में 1 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है.सैयारा की आंधी में उड़ी फिल्म18 जुलाई को जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं उनका ऐसा ही हाल हुआ है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने लोगों का सारा अट्रैशन अपनी तरफ खींच लिया है. हर कोई इस लव स्टोरी के बारे में ही बात कर रहा है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है. फिल्म ने तीन दिन में ही अपना बजट पूरा कर लिया था.ये भी पढ़ें: Saiyaara Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में ‘सैयारा’ ने किया टॉप, चार दिन में हिट हुई फिल्म, जानें कितना कमा लिया मुनाफा