लीड्स और लॉर्ड्स में 5-5 विकेट के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में बुमराह करेंगे बमबारी

Wait 5 sec.

बुमराह अगर मैनचेस्टर में 5 विकेट हॉल ले लेते हैं, तो वो SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे. इस सयम बुमराह और अकरम 11-11 पांच विकेट हॉल के साथ बराबरी पर हैं. बुमराह ने 33 मैचों में 11 पांच विकेट हॉल लिए हैं, वहीं अकरम ने 32 मैचों में ये कारनामा किया है. बुमराह के पास चौथे टेस्ट में अकरम को पीछे छोड़ने का मौका है