वायरल वीडियो एक रामलीला में सीताहरण का रोचक नजारा दिखा गया है. इसें रावण सीता का हरण कर उन्हें एक रिक्शे पर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है जिसके बाद लोगों ने बहुत ही मजेदार कमेंट्स कर पूछा है कि क्या रावण के वाकई इतने बुरे दिन आ गए हैं.