गोंडा का तपोभूमि सुभागपुर, जहां महर्षि च्यवन मुनि ने की थी तपस्या

Wait 5 sec.

ग्राम प्रधान विकास शुक्ला ने लोकल 18 से कहा कि यहां पर साल में एक बार मेले का आयोजन भी होता है. इस का जिक्र श्रीमद् भागवत गीता मैं भी मौजूद है.यह तपोभूमि स्थल महर्षि च्यवन मुनि तपोस्थली के नाम से जाना जाता है.