दिल्ली से कोलकाता जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403 को टेक-ऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी के कारण रोक दिया गया. विमान में 160 यात्री सवार थे. पायलटों ने सुरक्षा मानकों के अनुसार उड़ान रद्द की. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403 दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी. जब विमान रनवे पर था, तभी पायलटों को तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ तुरंत ही फ्लाइट को रोककर टैक्सींग बे पर वापस लाया गया. एयरबस 321 विमान में सवार 160 यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया. ग्राउंड स्टाफ ने यात्रियों की हरसंभव सहायता की और उन्हें असुविधा से बचाने की कोशिश की.उड़ान को शाम के लिए पुनर्निर्धारित किया गयाएयर इंडिया के बयान के अनुसार, 'फ्लाइट AI2403 को तकनीकी कारणों से स्थगित किया गया और अब यह देर शाम रवाना होगी. पायलटों ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार टेक-ऑफ रोक दिया.' एयर इंडिया ने कहा, 'इस अचानक हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. यात्रियों की सुरक्षा और भलाई ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'