फिल्म एक्ट्रेस अनन्या पांडेय ने पिंक सिटी जयपुर के काले हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया है. उन्होंने मंदिर में दर्शन पूजन की तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की हैं. अनन्या ने मंदिर में पूजा अर्चना कर अपनी अपकमिंग मूवी 'तू मेरी मैं तेरा' की सक्सेस की कामना की है. इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों राजस्थान के अलग-अलग शहरों में हो रही है.अनन्या ने शेयर की काले हनुमान मंदिर दर्शन की तस्वीरेंएक्ट्रेस अनन्या पांडेय ने सोशल मीडिया पर मंदिर की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है - 'मैं बहुत आभारी हूं.' उन्होंने कहा है, 'ईश्वर ने जो कुछ दिया है उसके लिए आभारी हूं.'जयपुर में उन्होंने सिटी पैलेस जाकर अपनी दोस्त गौरवी कुमारी से मुलाकात भी की है. गौरवी कुमारी डिप्टी सीएम दिया कुमारी की बेटी हैं. इस फिल्म में अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन भी हैं. View this post on Instagram A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)अनन्या ने काले हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की है तो फिल्म में उनके हीरो कार्तिक आर्यन ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की है. सीएम भजन लाल शर्मा से हुई मुलाकात में कार्तिक आर्यन ने राजस्थान की कला संस्कृति और मेहमाननवाजी की जमकर तारीफ़ की है. उन्होंने राजस्थान में फिल्म शूटिंग के अपनेअनुभव को बेहतर बताया है. अलग जगहों पर हो रही है फिल्म की शूटिंगकार्तिक आर्यन इन दिनों राजस्थान के अलग-अलग शहरों में अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा' की शूटिंग कर रहे हैं. झुंझुनू में शूटिंग खत्म करने के बाद वह इन दिनों राजधानी जयपुर में शूटिंग कर रहे हैं. जयपुर में वह एक हेरिटेज होटल में रुके हुए हैं. होटल में अपने कमरे और वहां से मोर के डांस करने के साथ ही कार ड्राइव कर जयपुर पहुंचने का वीडियो उन्होंने पोस्ट किया है.उनके यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहे हैं. सीएम भजनलाल को बधाई देने पहुंचे कार्तिककार्तिक ने आइफा अवॉर्ड्स के सिल्वर जुबली फंक्शन को होस्ट करने पर सीएम भजनलाल शर्मा को बधाई देते हुए उनका आभार भी जताया है. धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा' एक रोमांटिक लव स्टोरी है. फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर भी इन दिनों जयपुर में ही है. यह फिल्म अगले साल यानी 2026 में वैलेंटाइन वीक पर 13 फरवरी को रिलीज होगी.