चीन के लोगों को कितने रुपये में मिलता है भारत का टूरिस्ट वीजा? शुरू हो रहे आवेदन

Wait 5 sec.

भारत ने इस हफ्ते चीन के लोगों के लिए फिर से पर्यटक वीजा जारी करने की घोषणा की है. साल 2020 में गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़प और कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारत ने  चीनी नागरिकों का वीजा स्थगित कर दिया था. लेकिन अब एक बार फिर से दोनों देश आपसी रिश्तों को सुधारने की कोशिश में लगे हुए हैं. भारत की यात्रा करने वाले चीनी नागरिक आज से टूरिस्ट वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. भारतीय मिशन ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन का कहना है कि सीमापार यात्रा को आसान बनाना दोनों देशों के बीच लाभदायक है. माना जा रहा है कि भारत का यह कदम अमेरिका के लिए एक बड़ा झटका है. ट्रंप की लगातार भारत को लेकर हो रही बयानबाजी को भी इस कदम का कारण मान जा रहा है. चीनी नागरिक कैसे कर सकते हैं आवेदनचीन में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर इस बारे में अपडेट जारी किया और वीजा अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में भी समझाया है. भारतीय दूतावास की ओर से शेयर किए गए पोस्ट में कहा गया है कि 24 जुलाई 2025 से चीनी नागरिक भारत आने के लिए टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए पहले उनको ऑनलाइन वेब लिंक पर वीजा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और फिर उसका प्रिंटआउट लेना होगा. इसके बाद वेब लिंक पर अपॉइंटमेंट लेना होगा. भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर में एप्लीकेशन जमा करने के लिए पासपोर्ट, वीजा एप्लीकेशन लेटर और अन्य संबंधित दस्तावेज लाने होंगे.चीन के लोग कितने रुपये में ले सकते हैं वीजाचीन के नागरिकों के लिए भारत का पर्यटक वीजा 80 अमेरिकी डॉलर यानि कि लगभग 6670 रुपये का है. यह फीस सिर्फ वीजा एप्लीकेशन के लिए होता है, इसमें अन्य संभावित शुल्क शामिल नहीं हैं, जैसे कि कोई सर्विस चार्ज या फिर अलर आप किसी एजेंट के जरिए आवेदन करते हैं तो उसका कोई शुल्क शामिल नहीं है. यह भी पढ़ें: आजादी के बाद इतने साल तक आम आदमी घर पर नहीं फहरा सकता था तिरंगा, जानिए कैसे मिला यह अधिकार