Saiyaara BO Worldwide: सैयारा को लेकर बढ़ा लोगों का जुनून, 200 करोड़ क्लब में एंट्री, सनी-अक्षय को पछाड़ा अब अजय देवगन की बारी

Wait 5 sec.

चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने डेब्यू से ही बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है. उनकी फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने 6 दिनों में दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म में अहान पांडे को अनीत पड्डा के अपोजिट रोल में देखा गया है. फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. आइए जानते हैं फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा.वर्ल्डवाइड फिल्म ने की इतनी कमाईSacnilk के मुताबिक, फिल्म ने 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 220 करोड़ की कमाई कर ली है. इंडिया में फिल्म ने 183 करोड़ और ओवरसीज 37 करोड़ कमा लिए हैं. सैयारा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 21.5 करोड़, दूसरे दिन 26 करोड़, तीसरे दिन 35 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25 करोड़ और 6th डे 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि जिस तरह फिल्म कमा रही है फिल्म के 300 से 400 करोड़ तक की कमाई करने की उम्मीदें हैं.     View this post on Instagram           A post shared by Ahaan Panday (@ahaanpandayy)2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे ऊपर छावा का नाम है. छावा ने 797.34 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे नंबर पर सितारे जमीन पर 257 करोड़ की कमाई के साथ है. तीसरे नंबर पर रेड 2 (243 करोड़), चौथे नंबर पर हाउसफुल 5 (238 करोड़) है. अब पांचवें नंबर पर सैयारा आ गई है. सैयारा 220 करोड़ की कमाई कर चुकी है. सैयारा ने सिकंदर, स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2, जाट जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म इसी तरह कमाई करती रही तो वो जल्द ही सितारे जमीन पर, रेड 2 और हाउसफुल 5 को आसानी से पीछे छोड़ देगी और फिर फिल्म का असली मुकाबला छावा से होगा.ये भी पढ़ें- शाहरुख खान एक्टिंग के बीच इंप्रोवाइजेशन में भी हैं माहिर, अनुपम खेर ने सुनाया किस्सा