Why do dogs chase Cars and Bikes : आपने अक्सर देखा होगा कि चलती हुई कार या बाइक के पीछे अचानक कुत्ते दौड़ने लगते हैं. ऐसा कई बार होता है कि आप सड़क से गुजर रहे होते हैं और आपके पीछे अचानक कुत्ते दौड़ने लगते हैं. उस वाहन चालक से उनकी दुश्मनी नहीं होती और गाड़ी से भी कोई समस्या नहीं होती. फिर आपने कभी सोचा है कि वो ऐसा क्यों करते हैं?