हर गांव में अन्नपूर्णा भवन... कालाबाजारी पर लगेगा अंकुश, गरीबों को मिलेगा हक का राशन

Wait 5 sec.

हापुड़ में अन्नपूर्णा भवन योजना के तहत 6 भवन बन चुके हैं, और 85 गांवों में जमीन चिन्हित कर ली गई है। इन भवनों में राशन दुकान व गोदाम एक साथ होंगे, जिससे कालाबाजारी रुकेगी। सीसीटीवी निगरानी और स्थायी दुकानों से वितरण पारदर्शी होगा। हर जिले में 75 भवन बनाने का लक्ष्य है।