रूस के सुदूर पूर्व में अंगारा एयरलाइंस का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने टिंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान 'गो-अराउंड' करते समय संपर्क खो दिया। 49 लोगों वाले इस विमान का जलता मलबा जंगलों में मिला। सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।