पाली का 'गुलाब हलवा'... रबड़ी से जन्म लेकर दुनिया में घोली मिठास! जानें रेसिपी

Wait 5 sec.

Gulaab Halwa Of Rajasthan: पाली का गुलाब हलवा, 60 साल पहले मूलचंद कास्टिया की दुकान पर बना था. इसे घर पर बनाने के लिए दूध, गुलाब पत्तियां, केसर, नींबू रस, चीनी, घी और इलायची चाहिए. यह मिठाई देश-विदेश में प्रसिद्ध है. आइये जानते हैं कि यह कैसे बनता है.