बेंगलुरु: महिलाओं के अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले में डिलीवरी बॉय दिलावर हुसैन गिरफ्तार

Wait 5 sec.

बेंगलुरु के सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार किया है. इस बार गिरफ्तार आरोपी की पहचान 19 वर्षीय एमडी दिलावर हुसैन के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मणिपुर के इम्फाल का निवासी है. इससे पहले 9 जुलाई को इसी तरह के मामले में गुरुदीप सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया था.एमडी दिलावर हुसैन बेंगलुरु में बतौर फूड डिलीवरी बॉय काम कर रहा था. पुलिस के अनुसार आरोपी ने “दिलबर जानी-07” नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और “बैंगलोर नाइट लाइफ” टैग के साथ 15–20 अश्लील वीडियो पोस्ट किए. इन वीडियो में महिलाओं को अश्लील और यौन रूप से आपत्तिजनक अंदाज में दिखाया गया था. इसके साथ ही उसने कई बंगाली और अन्य भाषाओं के गानों के साथ भी ऐसे वीडियो जोड़े.बेंगलुरु पुलिस ने क्या बताया ?पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि दिलावर ने ये वीडियो खुद शूट नहीं किए, बल्कि कई सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट्स से डाउनलोड कर उन्हें अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट किया, ताकि अधिक फॉलोअर्स और व्यूज़ बटोर सके. कुछ वीडियो में महिलाओं को जानबूझकर अनुचित तरीके से फिल्माया गया था, जिनका उद्देश्य उन्हें अपमानित करना और अश्लीलता फैलाना था.बेंगलुरु सेंट्रल साइबर क्राइम पुलिस ने एक शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच शुरू की. जांच में यह सामने आया कि वीडियो अपलोड करने वाला इंस्टाग्राम अकाउंट दिलबर जानी-07 के नाम से चलाया जा रहा था. आरोपी के आईपी एड्रेस को ट्रैक कर पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट-2000 की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे किसी भी कंटेंट पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. ये भी पढ़ें:रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की सजा, फैसला सुनाते हुए CJI गवई की बेंच ने कही अहम बात- 57 साल का दोषी नाबालिग...