प्रकृति अपने आप में अनोखी और रहस्यमयी है. जहां एक ओर प्रेम की कई कहानियां हैं तो वहीं कुछ जीवों की दुनिया में क्रूरता की कहानियां भी बहुत हैं. आज हम बात करेंगे उस जीव की जो संबंध बनाने के बाद अपने नर साथी को ही खा जाता है. हम बात कर रहे हैं प्रेइंग मैंटिस की, मादा प्रेइंग मेंटिस संबंध बनाने के बाद अपने पार्टनर की जान ले लेती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. मादा खा जाती है नर का सिरप्रेयिंग मैंटिस में मेटिंग का तरीका काफी चौंकाने वाला होता है. मादा प्रेइंग मैंटिस अपने नर साथी को संभोग के दौरान या बाद में खा जाती है. मादा प्रेयिंग मैंटिस का आकार लगभग 6 इंच और नर प्रेयिंग मैंटिस लगभग 3 से 4 इंच लंबे होते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार मादा प्रेयिंग मैंटिस मेटिंग के समय नर का सिर काटकाटकर खा जाती है लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसके बाद भी नर प्रेयिंग मैंटिस मेटिंग की प्रक्रिया चालू रखता है. क्यों ऐसा करती है मादा?मादा को गर्भावस्था और अंडे देने के लिए अतिरिक्त पोषण चाहिए जिसे नर को खाकर पूरा किया जाता है. मेटिंग के बाद वो 400 अंडे तक दे सकती है. इतना ही नहीं ये मादा की प्रजनन क्षमता को बढान में मदद करता है. बता दें प्रेइंग मैंटिस के अलावा ब्लैक विडो, रेडबैक मकड़ी, ग्रीन एनाकोंडा और ऑक्टोपस जैसे जीवों में भी मादा का अपने नर साथी को खाना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो पोषण और प्रजनन के लिए होती है.इसे भी पढ़ें- पुरुषों में स्पर्म बनने से ही रोक देगी ये गोली, नहीं पड़ेगी कंडोम की जरूरत; वैज्ञानिक बना रहे ऐसी गोली