पितृपक्ष के दौरान सिंधु एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करने के फैसले का विरोध हो रहा है। रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य मुकेश अवस्थी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर इस निर्णय पर आपत्ति जताई है और ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि पितृपक्ष में श्रद्धालु गया जाकर पिंडदान और तर्पण करते हैं और इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ होती है।