Written by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:July 21, 2025, 16:37 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटन्यूज़ बुलेटिनराघव चड्ढा ने संसद में विमान सुरक्षा के मुद्दे को जोरशोर से उठाया. (फाइल फोटो)AAP सांसद राघव चढ़ा ने संसद में विमान सुरक्षा से जुड़ा एक अहम मुद्दा उठाया।भारत का नागरिक उड्डयन क्षेत्र तेज़ी से बढ़ रहा है, लेकिन इसका नियामक दबाव के कारण कमजोर हो रहा है।DGCA में न तो पर्याप्त स्टाफ है, न पर्याप्त फंडिंग, और न ही वह स्वायत्तता जो उसे ज़रूरत है।आज इसके 55% तकनीकी पद खाली हैं — और ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं। ये वे ज़िम्मेदारियाँ हैं जिनके अंतर्गत आता है:• विमान सुरक्षा निरीक्षण• पायलट लाइसेंस जारी करना• विमान रख-रखाव• विमान की उड़ान-योग्यता प्रमाणित करनायह केवल कमी नहीं है, यह एक संकट है।आसमान में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती।DGCA को SEBI और TRAI की तरह स्वायत्त बनाना होगा, क्योंकि सुरक्षा कोई विकल्प नहीं, एक आवश्यकता है।About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंhomenationDGCA को SEBI और TRAI की तरह... राघव चड्ढा ने उठाया विमान सुरक्षा का मुद्दाऔर पढ़ें