UP News: हरदोई के फसल बीमा कराने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। खरीफ और रबी सीजन में फसल बर्बाद होने पर 4052 किसानों के खाते में 2.39 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। खरीफ में 3922 किसानों को 2.19 करोड़ और रबी में 130 किसानों को 20 लाख रुपये मिले। उपनिदेशक कृषि ने 31 जुलाई तक फसल बीमा कराने की सलाह दी है।