रविवार शाम को इंदौर से दो दलों में करीब 10 से 12 युवक भैरवकुंड पहुंचे थे। यहां नहाते समय गौरव पुत्र राजेश निवासी रामकृष्ण कालोनी इन्दौर गहरे पानी में जाने से डूबने लगा उसे बचाने के लिए विवेक उर्फ़ विक्की पुत्र भरत निवासी अभिनंदन नगर इंदौर गहरे पानी की ओर आगे बढ़ा लेकिन वह भी डूब गया।