आगरा धर्मांतरण केस: UP में करोड़ों रुपये बांटती थी आयशा, कैसे बनी मास्टरमाइंड?

Wait 5 sec.

Who is Ayesha alias SB Krishna : आगरा धर्मांतरण केस में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की गिरफ्त में आई आयशा और उसके पति मोहम्मद अली उर्फ शेयखर राय को धर्मांतरण गैंग का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. आयशा को गोवा से गिरफ्तार किया गया था. ओडिशा की रहने वाली आयशा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है. वही गोवा से पूरे यूपी में करोड़ों रुपये भेजते थी. आयशा हिंदू थी और उसने मुस्लिम धर्म अपना लिया था.