You Tuber लीला साहू ने एक बार फिर सांसद से लगाई गुहार, कहा- मेरा नौवां महीना है, अब भेजिए हेलीकॉप्टर

Wait 5 sec.

Leela Sahu ने एक वीडियो जारी करके सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा से हेलिकॉप्टर की मांग की है। लीला ने अपने वीडियो में कहा कि अब हेलीकॉप्टर भेज दीजिए सांसद जी, मेरा 9वां महीना है, दर्द से हालत खराब है। आपने कहा था न कि जरूरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर भेजूंगा, आप हमें उठवाने की बात कर रहे थे. अब वो समय आ गया है।