लड़कियों को शादी में देंगे सोना और सिल्क साड़ी... इस बड़ी पार्टी ने चुनाव से पहले कर दिया ऐलान

Wait 5 sec.

तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ (AIADMK) ने चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. AIADMK के महासचिव ई पलानीस्वामी ने मंगलवार (22 जुलाई) को कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद नवविवाहिताओं को सोना और सिल्क की साड़ी देगी. पलानीस्वामी ने रेशम बुनकरों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी उनकी आजीविका में सुधार के लिए योजनाएं भी शुरू करेगी. उन्होंने कहा, ‘हम राज्य के रेशम हथकरघा बुनकरों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की ओर शुरू की गई विवाह सहायता योजना के तहत, नवविवाहित दुल्हनों को रेशमी साड़ियां और थाली (मंगलसूत्र) के लिए सोना देने की व्यवस्था की जाएगी.’स्टालिन के बयान पर क्या बोले पलानीस्वामी?सीएम स्टालिन ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी AIADMK को निगल जाएगी क्योंकि दोनों दलों के बीच गठबंधन हुआ है. इसको लेकर पलानीस्वामी ने कहा, ‘स्टालिन कहते हैं कि भाजपा पलानीस्वामी को निगल जाएगी, क्या पलानीस्वामी कोई कीड़ा हैं, जिसे मछली निगल जाएगी? आप ही अपने सहयोगियों को निगल रहे हैं.’  पहले क्या बोले थे पलानीस्वामी?AIADMK के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी (ईपीएस) ने पहले भी स्टालिन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि 2026 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी. द्रविड़ समुदाय का यह प्रमुख दल गठबंधन सरकार के विचार के आगे झुकने वाला कोई आसान विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा था कि अन्नाद्रमुक अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी. अगर हमारी मर्जी हो तो हम गठबंधन करेंगे और अगर नहीं, तो नहीं करेंगे. हमें किसी भी बात की चिंता या परेशानी नहीं है.2026 में होंगे तमिलनाडु में चुनावतमिलनाडु में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी ने इस बार AIADMK के साथ गठबंधन किया है. जबकि दूसरी ओर डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन है, जो सत्ता में काबिज है. पिछले साल हुए लोकसभा के चुनावों में डीएमके गठबंधन ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.ये भी पढ़ें:- जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर आया शशि थरूर का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?