'कोई मदद करो, कहीं देर ना हो जाए...', Me Too के बाद से तनुश्री दत्ता को किया जा रहा प्रताड़ित! रो-रोकर बुरा हाल

Wait 5 sec.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. तनुश्री ने वीडियो में खुलासा किया है कि 2018 के मी टू मूवमेंट के दौरान आवाज उठाने के बाद से उन्हें परेशान किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने तंग आकर पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने की बात कही है और मदद की अपील की है.तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस रोती दिख रही हैं. वीडियो में वो कहती हैं- 'दोस्तों मुझे अपने ही घर में प्रताड़ित किया जा रहा है. मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. मैंने अभी पुलिस को फोन किया है, परेशान होकर मैंने पुलिस को फोन किया और पुलिस आई. उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन बुलाया है ताकि मैं सही से शिकायत दर्ज करवा सकूं. हो सकता है मैं कल वहां जाऊं क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है.'      View this post on Instagram           A post shared by Tanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial)'अपने ही घर में मुश्किल में फंस गई हूं'तनुश्री ने वीडियो में आगे कहा- 'मुझे इतना परेशान किया गया पिछले 4-5 सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई है. मैं कुछ काम नहीं कर पा रहीं हूं, मेरा पूरा घर फैला हुआ है. मैं कोई मेड भी नहीं रख सकती क्योंकि उन्होंने मेरे घर में मेड प्लान्ट की थी और मेरा मेड्स के साथ बुरा एक्सपीरियंस रहा. आना और चोरी करके चले जाना. मुझे सारा काम खुद करना पड़ता है. मैं अपने ही घर में मुश्किल में फंस गई हूं. प्लीज कोई मेरी मदद करो.''कोई मेरी मदद करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए'एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं. ये 2018 के मी टू से चल रहा है. आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया. प्लीज कोई मेरी मदद करो. इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो.'क्या है असल मामला?बता दें कि साल 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने आरोप लगाए थे कि 2008 की फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उन्हें फिजिकली हैरेस किया था. हालांकि पुलिस को एक्टर के खिलाफ सबूत नहीं मिले थे.