जटिल मोतियाबिंद से पीड़ित मरीज की आंख का सफल ऑपरेशन, जबलपुर में डॉक्टरों ने किया कमाल

Wait 5 sec.

जटिल मोतियाबिंद(Complex cataract) से पीड़ित नरसिंहपुर निवासी एक मरीज की आंख का सफल उपचार जनज्योति सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल, गोल बाजार में किया गया। दरअसल, राघवेंद्र नामक इस मरीज की दाईं आंख की पुतली में बचपन से सूजन की समस्या थी। ऑपरेशन की मदद से डॉक्टरों की टीम ने इसे सफल बनाया।