मुर्गियों की इस गंभीर बीमारी में फायदेमंद है सहजन का पत्ता, जानें तरीका

Wait 5 sec.

Treatment of Coccidiosis in Poultry: मुर्गियों में होने वाली कॉक्सी बीमारी के इलाज में सहजन का पत्ता काफी फायदेमंद होता है. कॉक्सी बीमारी में मुर्गी के बदन से ब्लड निकलने लगता है और अक्सर उनकी मृत्यु हो जाती है. इस बीमारी के लिए अंग्रेजी दवाएं महंगी होती हैं और उससे मुर्गियों का वजन भी कम होता है. सहजन के पत्ते से यह बीमारी दो दिनों में ठीक हो जाती है और मुर्गियों का वजन भी बना रहता है.