शहडोल जिले(Shahdol bus accident) के पथखई घाट में शनिवार की शाम एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब रायपुर से कांवड़ियों को लेकर मैहर जा रही एक बस का ब्रेक फेल हो गया।ट्रक चालक ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रक को बस के सामने सटा दिया।