'सबसे पहले पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम...', ऑपरेशन सिंदूर को तहसीन पूनावाला ने इजरायल से क्यों जोड़ा?

Wait 5 sec.

Tehseen Poonawalla on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने कहा कि हमने ऑपरेशन शुरू करने से पहले स्थितियों की गंभीरता से समीक्षा नहीं की. उन्होंने कहा कि इजरायल किसी भी युद्ध से पहले दुश्मन देश के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करता है.पूनावाला ने कहा कि हमने 6 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, लेकिन हमने ऑपरेशन से पहले पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट नहीं किया था. इजरायल ने ईरान पर हमले से पहले उसकी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किया, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. हमने अपने अटैक में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक हिट किया और उन्हें नष्ट किया. इसका पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं था.पाकिस्तान को सीजफायर के लिए किया मजबूर: पूनावालापूनावाला ने कहा कि हमने पाकिस्तान के एयरबेस नष्ट किए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने खुद इस बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी तरह का हमला करता, उसके पहले ही हमारे ब्रह्मोस ने उनके नूर एयरबेस को नष्ट कर दिया था. इसी के बाद पाकिस्तान सीजफायर की मांग करने लगा. हमने उन्हें इसके लिए मजबूर किया.पूनावाला ने कहा कि पाकिस्तान के पास चीन की तकनीक है. युद्ध होगा तो हमें भी नुकसान होगा, लेकिन हमारे एयरफोर्स के एक भी जवान शहीद नहीं हुए. यह बहुत बड़ी बात है.कब हुआ था पहलगाम आतंकी हमला?कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 यात्रियों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारतीय सेना ने 6 मई की रात में कार्रवाई की और पीओके और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. पाकिस्तान के एयरबेस भी नष्ट हुए थे और उसे सैन्य स्तर पर बड़ा नुकसान हुआ था.ये भी पढ़ें: 'आइए मंच पर बहस करें, किसने कर्नाटक को ज्यादा संवारा?', सीएम सिद्धारमैया की बीजेपी-JDS को चुनौती