हैवान बने ससुराल वाले...आखिर किस गलती के लिए महिला को पानी में डूबा- डूबा कर पीटा, गर्म चिमटे से दागा

Wait 5 sec.

बलरामपुर जिले में ससुराल वालों ने एक महिला के साथ क्रुरता की सारी हदें पार कर दी। पति के दूसरी शादी करने को लेकर झगड़ा होने पर सास, ससुर और पति ने महिला को बांधकर पीटा और गर्म लोहे के चिमटे से उसके शरीर को बूरी तरह जला दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सास, ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है।