Bichhoo Kaatne Par Kya Karna Chahiye: कई बार ऐसा भी देखा गया है कि झाड़ फूंक के चक्कर में कईयों की जाने चली गई. बलिया की फेमस फिजिशन डॉ. तोषिका सिंह (एमबीबीएस, एमडी मेडिसिन) के अनुसार बिच्छू का डंक में न्यूरोटॉक्सिन्स जहर से भरा होता है, जो सीधे तंत्रिका तंत्र (नर्वस सिस्टम) को प्रभावित कर सकता है.