बांग्लादेश में सरकार गिरने के बाद प्रतिबंधित इस्लामी संगठनों की गतिविधियां फिर से सार्वजनिक हो गई हैं. ढाका की मस्जिद से जिहाद के नारे लगे और खुद को “मिलिटेंट” बताया गया. सैकड़ों कथित उग्रवादियों को जमानत मिली है. जमात-ए-इस्लामी की ढाका रैली के चलते देशभर से समर्थकों की भीड़ राजधानी में जुट रही है.