लाख छुपाए PAK मगर दुनिया को पता चल जाएगा... किराना हिल्स की तस्वीरें दे रहीं 'सिंदूर' की सफलता की गवाही

Wait 5 sec.

एक अन्य सैटेलाइट तस्वीर में सरगोधा एयरबेस के रनवे की हालिया मरम्मत को देखा जा सकता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह एयरबेस भारतीय हमलों में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ था. तेजी से किए गए मरम्मत कार्य यह दिखाते हैं कि इस एयरबेस को एक उच्च प्राथमिकता वाला सामरिक ठिकाना माना जाता है.