दुनिया के ज्यादातर देशों में समय के साथ जनसंख्या बढ़ रही है. यह एक आम बात है परिवार से परिवार बनते हैं और फिर उनकी अगली जनरेशन आती है और फिर आबादी में अपना योगदान देती है. इस तरह से हर देश में जनसंख्या बढ़ती रहती है. लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां यह सिलसिला उल्टा चल रहा है. यहां आबादी बढ़ने के जगह हर साल कम होती जा रही है, और अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि सरकार भी परेशान है. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सा देश है जहां आबादी घटने का रिकॉर्ड बना रहा है.किस देश में हो रही है आबादी कम?CEOWORLD magazine की रिपोर्ट के मुताबिक, बुल्गारिया नाम का एक देश इस समय आबादी घटने का रिकॉर्ड बना रहा है. यह यूरोप का एक छोटा सा देश है, जहां आबादी तेजी से घट रही है. कुछ समय पहले बुल्गारिया की कुल जनसंख्या करीब 90 लाख थी, लेकिन अब यह घटकर सिर्फ 65 लाख रह गई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यही हालात रहे, तो साल 2050 तक आबादी 50 लाख से भी कम हो सकती है. यह स्थिति न सिर्फ देश के ग्रोथ पर असर डाल रही है, बल्कि आने वाले फ्यूचर के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन चुकी है. अगर आबादी इसी तरह से घटती रही तो देश को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक तौर पर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.बुल्गारिया में आबादी घटने की वजहें क्या हैं?बुल्गारिया में जनसंख्या कम होने के कई कारण हैं, जो धीरे-धीरे मिलकर एक बड़ी समस्या बन गए हैं 1. युवाओं का देश छोड़ना - बुल्गारिया के लाखों युवा हर साल पढ़ाई और अच्छी नौकरी की तलाश में विदेश चले जाते हैं. वे दूसरे देशों में बस जाते हैं और वापस लौटने की संभावना बहुत कम होती है.2. शादी और बच्चों में देरी - आज की जनरेशन करियर पर ज्यादा ध्यान देती है. वे देर से शादी करते हैं और फिर बच्चों का फैसला भी टालते रहते हैं. कई लोग तो बच्चे करना ही नहीं चाहते है.3. छोटे परिवार का चलन - अब इस देश में ज्यादातर फैमिली सिर्फ एक या दो बच्चे ही चाहते हैं. पहले की तरह बड़े परिवार अब वहां आम नहीं रहे हैं. 4. बुजुर्गों की संख्या ज्यादा, युवा कम - बुल्गारिया में अब बुजुर्गों की संख्या काफी ज्यादा हो चुकी है। वहीं युवा आबादी घटती जा रही है. इससे देश की कामकाजी जनसंख्या कम होती जा रही है.सरकार क्या कर रही है?बुल्गारिया की सरकार जनसंख्या कम होने की समस्या को गंभीरता से ले रही है. इसके लिए कई योजनाएं भी शुरू की गई हैं. जिसमें बच्चे पैदा करने पर आर्थिक मदद करना, जो परिवार बच्चे करते हैं, उन्हें सरकार आर्थिक सहायता देती है ताकि लोग बच्चे पैदा करें. इसके अलावा युवाओं को घर खरीदने में मदद भी की जा रही है. युवाओं को स्थायी रूप से देश में बसाने के लिए घर खरीदने में सरकार सहायता देती है. वहीं जो लोग विदेश जा चुके हैं, उन्हें वापस लाने की कोशिश की जा रही है.सरकार विदेश में रह रहे बुल्गारियाई नागरिकों को देश लौटने के लिए सुविधाएं देती है. यह भी पढ़े : लैब में क्यों नहीं बनाया जा सकता है खून? जानें इसे लेकर क्या कहता है साइंस