Chandan Mishra Murder Case: 17 जुलाई 2025 की सुबह पटना का पारस हॉस्पिटल गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा था. टारगेट बनाकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा का खूनी अंत हो गया. कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल की सलाखों के पीछे बैठा शेरू सिंह ने अपने पुराने दोस्त की हत्या की साजिश रची और चंदन के करीबी को ही अपना सबसे अचूक हथियार बना लिया. आखिर कौन था वह गद्दार जिसने चंदन की हर खबर शेरू तक पहुंचाई? कैसे एक जेल से रची गई इस खौफनाक साजिश ने बिहार के अपराध जगत को हिलाकर रख दिया?