हरियाणा के नारनौल थाने में डांसर सपना शर्मा के हंगामे पर उनके पति कमल शर्मा ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि सपना ने उन पर और उनके परिवार पर जो आरोप लगाए हैं, वे बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा- थाने में सपना और उनके परिजनों ने मेरे और मेरे भाई के साथ मारपीट की है। हमने कुछ नहीं किया। इसके अलावा उन्होंने वीडियो में कहा है कि उन्हें जान का खतरा है। उनके बड़े भाई (सपना के जेठ) नीरज शर्मा ने सपना और उनके परिजनों के खिलाफ सिटी थाने में एक शिकायत दे दी है। इसमें मामले में कार्रवाई और पुलिस सिक्योरिटी की मांग की गई है। बता दें कि डांसर ने पति और ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत वह पहले ही थाने में दे चुकी हैं। उनका कहना है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं, नारनौल में शुक्रवार को भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि महिला थाने में SHO के कहने पर उन्होंने पति कमल को थप्पड़ मारे थे। जबकि, सास के अपशब्द कहने पर उनकी कहासुनी हुई थी। सपना के पति ने वीडियो में क्या-क्या कहा... थाने में बयान दर्ज कराने बुलाए गए थे दोनों पक्षदरअसल, दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज होने के बाद बीते गुरुवार को नारनौल के महिला थाने में डांसर सपना शर्मा और उनके ससुराल वालों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। इसी दौरान थाने में हंगामा हुआ। डांसर का आरोप है कि सास ने उन्हें आपत्तिजनक शब्द कहे, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई। SHO ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। इस दौरान डांसर SHO से भी उलझती नजर आईं। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। डांसर ने जांच अधिकारी पर सही से जांच न करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी सबूत और वीडियो हैं, फिर भी पुलिस सही कार्रवाई नहीं कर रही। हालांकि, इस बारे में महिला थाना प्रभारी मंजुषा ने बताया था कि पुलिस पर लगाए सारे आरोप गलत हैं। उल्टा सपना ने थाने में आते ही हंगामा कर दिया था। पुलिस निष्पक्ष होकर मामले की जांच कर रही है। सपना ने ससुरालवालों पर ये आरोप लगाए हैं... ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें... हरियाणवी डांसर थाने में ससुरालियों से भिड़ी,VIDEO:बोली- सारे सबूत, पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही; 450 गाने, 1 हजार स्टेज शो कर चुकीं हरियाणा में नारनौल के महिला थाने में हरियाणवी डांसर सपना शर्मा और सुसराल वाले आपस में भिड़ गए। डांसर का आरोप है कि सास ने उन्हें आपत्तिजनक शब्द कहे, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई। SHO ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। इस दौरान डांसर SHO से भी उलझती नजर आईं। पूरी खबर पढ़ें...