भास्कर अपडेट्स:IIM-कलकत्ता रेप केस में आरोपी को 50 हजार के बॉन्ड पर जमानत, कोर्ट ने कहा- पीड़ित जांच में सहयोग नहीं कर रही

Wait 5 sec.

आईआईएम-कोलकाता रेप केस में आरोपी छात्र प्रेमानंद महावीर टोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन को कोलकाता की अलीपुर कोर्ट ने 50 हजार के बॉन्ड पर जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा- पीड़ित छात्रा में मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रही है, आरोपी को जमानत दी जाती है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को कस्टडी की मांग की थी। आरोपी 19 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में था। उस पर 13 जुलाई को आईआईएम-कोलकाता की छात्रा ने आरोप लगाया था कि उसे काउंसलिंग सेशन के लिए हॉस्टल बुलाया गया। वहां उसने एक ड्रिंक पी, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने पर पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। आज की अन्य बड़ी खबरें... असम के नागांव जिले में 2.9 तीव्रता का भूकंप असम के नागांव जिले में शनिवार देर रात 12 बजकर 56 मिनट पर 2.9 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र जमीन से 40 किमी की गहराई पर था। भूकंप में किसी तरह की जनहानी की बात सामने नहीं आई है। 8 जुलाई को भी कार्बी आंगलोंग जिले में 4.1 रिक्टर का भूकंप आया था। ये जमीन से 25 किमी अंदर था।