बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी हाल ही में एक नए टीवी ऐड में नजर आए हैं, जो साफोला हनी के लिए शूट किया गया था. हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग और खास आवाज के लिए पहचाने जाने वाले पंकज त्रिपाठी को इस ऐड में देखकर उनके फैंस ने अपनी खुशी जताई. लेकिन इसके बाद एक खुलासा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया है.दरअसल, उस ऐड में जो आवाज सुनाई दे रही है, वो पंकज त्रिपाठी की असली आवाज नहीं है. जी हां! , आपने बिल्कुल सही सुना कि वो आवाज पंकज त्रिपाठी की नहीं है. इसका खुलासा खुद जाने माने वॉयस ओवर आर्टिस्ट और रेडियो जॉकी आरजे धीरज ने किया है. आरजे धीरज ने किया खुलासा आरजे धीरज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने इस ऐड में पंकज त्रिपाठी की आवाज को डब किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'पंकज त्रिपाठी जी के लिए साफोला हनी ऐड में डबिंग करके मजा आ गया. इस खास मौके के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!' View this post on Instagram A post shared by RJ Dheeraj (@rjdheerajj)इस वीडियो में उन्हें स्टूडियो में डबिंग करते हुए देखा जा सकता है. फैंस ने जब यह बात सुनी कि ऐड में पंकज त्रिपाठी की जगह किसी और की आवाज है, तो वे बहुत हैरान रह गए, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था, लेकिन इसके साथ में कई लोगों ने धीरज के परफॉर्मेंस की तारीफ भी की है.लोगों के उठे कई सवालजैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आई, वैसे ही लोगों ने जमकर सवाल उठाए. एक यूजर ने कमेंट किया कि 'जब ऐड के लिए किसी बड़े एक्टर को मोटी रकम दी जाती है, तो फिर उनकी ही असली आवाज को क्यों नहीं इस्तमाल किया जाता है?'वहीं दूसरे यूजर ने आरजे धीरज की तारीफ करते हुए कहा कि, 'ये तो असली से भी ज्यादा नेचुरल लग रहा है. कुछ यूजर्स का मानना है कि शायद शूटिंग के वक्त कुछ टेक्निकल दिक्कत या फिर आवाज में दिक्कत आ गई होगी, जिस कारण डबिंग कराई गई.'बता दें, आरजे धीरज ने इससे पहले भी कई बड़े स्टार्स की डबिंग की है. उन्होंने सलमान खान के लिए थम्स अप ऐड में और शाहरुख खान के लिए एक फेसवॉश ऐड में भी डबिंग की है.पंकज त्रिपाठी वर्कफ्रंटअगर अब बात करें, पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की, तो वह हाल ही में फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था और इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख , नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे सितारे शामिल थे.अब वही वह अगली फिल्म पारिवारिक मनोरंजन में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन वरुण वी.शर्मा कर रहे हैं. यह फिल्म विनोद भानुशाली और हिमांशु मेहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसमें अदिती राव हैदरी भी लीड रोल में हैं. हालांकि अब तक इस फिल्म के रिलीज डेट की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.