'लाल रायपुर' : सात दिन में छह हत्या, अब गिट्टी खदान में बोरी में मिली युवक की लाश

Wait 5 sec.

राखी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्री में पत्थर खदान के गड्ढे में पानी में तैरती हुई बोरी से युवक की लाश बरामद हुई है। गुरुवार को ग्रामीणों ने बोरी को पानी में तैरते देखा और तुरंत अभनपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। बता दें कि जिले में सात दिन में छह हत्या की वारदात हुई है।