VIDEO: 'चिंता मत करें, आप अंग्रेजी का इस्तेमाल कर सकती हैं', स्टार्मर संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने किससे कही ये बात?

Wait 5 sec.

भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement - FTA) पर हस्ताक्षर के बाद लंदन में हुई संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान एक हल्का-फुल्का पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जैसे ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का भाषण हिंदी में अनुवाद किया जा रहा था, अनुवादक थोड़ा अटक गए. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा- “चिंता मत कीजिए, हम बीच-बीच में अंग्रेजी के शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं. परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.” उनकी इस सहज टिप्पणी से वहां मौजूद माहौल में गर्मजोशी और सहजता आ गई.प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी दिया फौरन जवाबपीएम नरेंद्र मोदी के जवाब पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी – “मुझे लगता है हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं.” दोनों नेताओं की इस दोस्ताना और आत्मीय बातचीत ने इस बात का संकेत दिया कि भारत-ब्रिटेन के रिश्ते अब सिर्फ रणनीतिक नहीं, बल्कि आपसी समझ और विश्वास पर भी आधारित हैं.“Don’t bother, we can use English words in between. Don’t worry about it.”PM Modi reassured the translator who was struggling to translate some words😃 pic.twitter.com/tSEN8UaQLz— Political Kida (@PoliticalKida) July 24, 2025FTA से 34 अरब डॉलर के व्यापार को मिलेगी रफ्तारइस मौके पर भारत और ब्रिटेन ने जिस ऐतिहासिक FTA पर दस्तखत किए, वो ब्रेग्जिट के बाद ब्रिटेन का सबसे बड़ा व्यापारिक समझौता है. यह सालाना 34 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता रखता है. व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग के नए अवसर खोलने वाला यह समझौता दोनों देशों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘मोदी स्टाइल’पीएम मोदी का यह छोटा सा बयान, “हम अंग्रेजी शब्द बीच-बीच में बोल सकते हैं,” अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूज़र्स कह रहे हैं- “मोदी जी का स्टाइल ही अलग है!” कई लोगों ने इसे एक आत्मविश्वास से भरी कूटनीतिक शैली बताया, जो माहौल को भी हल्का बनाती है और संदेश को भी असरदार ढंग से पहुंचाती है.