Mission Impossible The Final Reckoning से जुड़ी 5 खास बातें, जो टॉम क्रूज की फिल्म को बनाती हैं खास

Wait 5 sec.

हॉलीवुड के फेमस एक्टर टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकोनिंग 17 मई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वेरी ने किया है, जो पहले भी इस सीरीज की कई हिट फिल्में बना चुके हैं.यह फिल्म ईथन हंट यानी टॉम क्रूज की सीरीज का आखिरी पार्ट है. इस फिल्म में जबरदस्त स्टंट, कंटेंट, साथ ही पुराने किरदारों के अलावा भी कुछ नए और चेहरे शामिल हुए . इसी के साथ आइए अब बात करतें हैं इस फिल्म सीरीज से जुड़ी कुछ मजेदार और हैरान कर देने वाली उन बातों के बारे में, जो आईएमडीबी के ट्रिविया सेक्शन में मिली हैं.हेले एटवेल एक्शन सीन के दौरान हुईं घायलइस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस हेले एटवेल ने एक बड़ा एक्शन सीन उसी समय शूट किया था, जब वो साढ़ 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं. लेकिन फिर भी उनके इस हौसले और हिम्मत की दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने भी खूब तारीफ की थी. वहीं दूसरी तरफ एक और एक्ट्रेस पोम क्लेमेंटिएफ ने फिल्म में अपने स्टंट इतने दमदार तरीके से किए कि टीम ने उन्हें फिर प्यार से 'पॉम क्रूज' नाम दे दिया. इसकी वजह ये थी क्योंकि लोग उनमें टॉम क्रूज जैसी सिमिलैरिटी देख रहे थे.     View this post on Instagram           A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)फिल्म में एक खास तारीख दिखाई गई है- 22 मई 1996इस फिल्म की आखिरी पार्ट में एक बड़ी ही खास तारीख 22 मई 1996 दिखाई गई है. यह वही तारीख है जब पहली बार मिशन इंपॉसिबल फिल्म रिलीज हुई थी, यानी यह एक तरह से पूरी सीरीज को रिस्पेक्ट देने का तरीका था. इसके अलावा, एक्ट्रेस एंजेला बैसेट को भी फिल्म में वापस आना था, लेकिन कोविड 19 के चलते वो फिल्म की शूटिंग नहीं कर पाईं. हालांकि फिल्म में उनकी एक झलक राष्ट्रपति के रूप में दिखाई दी है.शुरू से आखिर तक दमदार रहा फिल्म का कंटेंटइस फिल्म की सबसे खास बात ये रही है कि इसे 2 पार्ट्स में एक साथ शूट करने का प्लान था. लेकिन टॉम क्रूज को अपनी दूसरी फिल्म टॉप गन: मावेरिक के लिए जाना था, साथ ही कई प्लान्स को कोविड के चलते भी बदलने पड़े. तब भी इसके बावजूद इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 4,790 करोड़ करोड़ रुपये कमाए , जिसके साथ यह फिल्म इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी सक्सेस रही.मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग आने वाली है ओटीटी पर मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकोनिंग एक जबरदस्त एक्शन और थ्रिल से भरी हुई है. जो फैंस इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं जा पाए थे, उनके लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है.वो अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. अब यह फिल्म को आप 19 अगस्त 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो, एपल टीवी और फैडैंगो एट होम पर भी देख सकेंगे. शानदार एक्शन, दमदार कंटेंट और टॉम क्रूज की आखिरी मिशन को देखने के लिए 19 अगस्त 2025 को  तैयार रहिएगा.