बॉलीवुड के डांस किंग ऋतिक रोशन ना सिर्फ सुपरस्टार्स में शुमार हैं बल्कि पिछली कुछ फिल्मों के साथ उन्होंने अपने एक्शन के जरिए भी दर्शकों को दीवाना बना दिया. ऋतिक ने अपने करियर की शुरुआत चॉकलेटी बॉय इमेज के साथ की थी जो धीरे-धीरे एक डैशिंग स्टड स्टार में तब्दील हो गई.ऋतिक रोशन ने बॉक्स ऑफिस पर कई बेहद कामयाब फिल्में दी हैं. जिसमें सवा तीन सौ करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘वॉर’ और ढाई सौ करोड़ से ज्यादा कमाने वाली कृष-3 शामिल हैं. आज आपको बताते हैं ऋतिक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-5 फिल्में.ये हैं ऋतिक रोशन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मेंवॉर - ऋतिक ने यूं तो कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. लेकिन उनकी अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'वॉर'. जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. Sacnilk के अनुसार एक्टर की फिल्म ने इंडिया में 318.01 करोड़ का वर्ल्डवाइड 471 करोड़ का कलेक्शन किया था.कृष 3 – ऋतिक रोशन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर फिल्म ‘कृष 3’ है. Sacnilk के साल 2013 में रिलीज हुई इस शानदार फिल्म ने इंडिया में 244 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 374 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन सुपरहीरो बन गए थे.फाइटर – ऋतिक रोशन की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'फाइटर' है. जिसमें वो दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे. Sacnilk के मुताबिक इस फिल्म ने इंडिया में 212.73 करोड़ और वर्ल्डवाइड 358.83 करोड़ कमाए थे.बैंग बैंग – साल 2014 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘बैंग बैंग’ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. Sacnilk के अनुसार एक्टर की इस फिल्म ने इंडिया में 181.03 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई फिल्म की 340 करोड़ रही थी.सुपर 30 – ये ऋतिक रोशन की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसमें फैंस उनकी नैचुरल एक्टिंग के कायल हो गए थे. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 147.39 करोड़ और वर्ल्डवाइड 210.00 करोड़ का कलेक्शन किया था. बता दें कि फिल्म का बजट महज 60 करोड़ रुपए था. ये भी पढ़ें -सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ये सारी फिल्में मस्ट वॉच हैं