War 2 को सबसे बड़ी हिट फिल्म बनाएंगे जूनियर एनटीआर, ये रहीं 5 बड़ी वजहें

Wait 5 sec.

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर न सिर्फ तेलुगु सिनेमा के पसंदीदा एक्टर हैं, बल्कि उनकी फिल्मों ने दुनियाभर में भी जबरदस्त कमाई करके कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. उनकी दमदार एक्टिंग, एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है.आज हम आपको जूनियर एनटीआर की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें से कई ने तो लिमिटेड बजट के बावजूद भी शानदार कमाई की है.आरआरआरएस.एस. राजामौली की निर्देशित की गई फिल्म आरआरआर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल 1084 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि इसका बजट करीब 400 करोड़ रुपये का था. जूनियर एनटीआर और राम चरण की जोड़ी, दमदार स्क्रिप्ट और शानदार वीएफएक्स के चलते फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में भी शानदार कमाई की. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.जनता गैराजबॉलीवुड मूवी रिव्यूज के अनुसार, जनता गैरेज एक मिड बजट फिल्म थी, जिसका बजट करीब 40 करोड़ रुपये का था, लेकिन इसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये की कमाई करके सबको चौंका दिया. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ मोहनलाल की दमदार मौजूदगी और एक्शन-पैक्ड स्टोरीलाइन को दर्शकों ने खूब पसंद किया.अर्विधा समेथा वीरा राघवबॉक्सऑफिसआंधरा की रिपोर्ट के मुताबिक , इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने दुनियाभर में कुल 146.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म के निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास थे, इनकी स्टोरीलाइन भी फिल्म की एक खास ताकत रही . जूनियर एनटीआर के इमोशनल और इंटेंस अंदाज को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. जया लवा कुशाटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 132 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया . इस फिल्म की खास बात ये रही कि जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म में तीन किरदारों को निभाया था और सभी में उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को इंप्रेस कर दिया . नन्नाकु प्रेमथोसाउथ इंडिया ऑन एक्स में बताया गया है, कि यह फिल्म 52 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी और इसने दुनियाभर में 85.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पिता और बेटे के ऊपर बनाई गई इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर बहुत सराहना मिली थी. अब वॉर 2 से करेंगे बड़ा धमाकाजूनियर एनटीआर इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं, क्योंकि 14 अगस्त 2025 को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, जिसमें वह ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे.वहीं दूसरी तरफ इसी दिन रजनीकांत की फिल्म कुली भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ऐसे में उस दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, साथ ही फैंस को भी इन दोनों ही फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.