Chirag Paswan On Nitish Kumar: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बढ़ते अपराध के लिए शनिवार को नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारे राज्य में बेहद भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी। उनके अनुसार सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसे नियंत्रित करने की जिम्मेदारी प्रशासन की है।