पुरातत्वविदों ने प्राचीन मिस्र में एक खौफनाकदफन प्रथा का खुलासा किया है. इसमें मरेन वाले के अंग काटकर दफनाए जाते थे. 5000 साल पुरानी इस खोज से ग्रामीणों के आध्यात्मिक जीवन और मिस्र के प्रथम फराओ के धर्म का पता चलता है. इतना ही नहीं, ऐसे शवों को खास तरीके से भी दफनाया जाता था.