अजनबी शख्स को दी लिफ्ट, फिर घंटों हुई बातें, प्यार में गिरी महिला, कर ली शादी

Wait 5 sec.

कभी-कभी जिंदगी हमें ऐसे मोड़ पर ले आती है, जहां एक छोटी-सी मुलाकात पूरी उम्र की कहानी बन जाती है. ऐसा ही हुआ अमेरिका की रहने वाली 27 वर्षीय मैडी काकमार्सिक के साथ, जो एक आम सी रात में अपने दोस्त के साथ ड्राइव पर निकली थीं और रास्ते में एक अजनबी को लिफ्ट देना उनके जीवन का सबसे खूबसूरत फैसला बन गया.