किस देश में सबसे सस्ता मिलता है टेस्ला का मॉडल Y, जानें कहां है कितनी कीमत?

Wait 5 sec.

एलॉन मस्क की कार कंपनी टेस्ला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल Y को भारत में लॉन्च कर दिया है. टेस्ला मॉडल Y को 15 जुलाई 2025 को भारतीय बाजार में पेश किया गया, जिसके साथ ही कंपनी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम भी खोला. भारत में दोगुनी महंगीकार की कीमतों की बात करें तो भारत में टेस्ला की कार अन्य देशों के मुकाबले काफी महंगी कीमत पर लॉन्च हुई है. बता दें कि टेस्ला मॉडल Y की कीमत विभिन्न देशों में इंपोर्ट ड्यूटी, टैक्स, स्थानीय उत्पादन, और बाजार रणनीति के आधार पर अलग-अलग होती है. भारत की बात करें तो यहां टेस्ला मॉडल Y दो वेरिएंट में  स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिनकी 59.89 लाख रुपये और 67.89 लाख रुपये है.किस देश में क्या है कीमतचीन में मॉडल Y की कीमत लगभग 263,500 युआन (CNY) है जो भारतीय रुपये में करीब 32 लाख रुपये है.  वहीं अमेरिका में कीमत लगभग 44,000 डॉलर जो भारतीय रुपये में करीब 36.5 लाख रुपये है. वहीं जर्मनी में कीमत लगभग 45,000 यूरो (EUR) जो भारतीय रुपये में करीब 42 लाख रुपये है. UAE में 1,95,000 में बिक रही है.  जैसा की कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में मॉडल Y की कीमत अन्य देशों की तुलना में करीब दोगुना है. भारत में क्यों हुई महंगीइसके पीछे बड़ा कारण इंपोर्ट ड्यूटी है. भारत सरकार की ओर से CBU रूट से आने वाली कार जिनकी कीमत 40,000 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है उनपर 100  प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगती है. यही वजह है कि ये कार भारत में इतनी ज्यादा महंगी बिक रही है. यदि टेस्ला भारत में स्थानीय उत्पादन शुरू करती है, तो कीमत कम हो सकती है.इसे भी पढ़ें- कारगिल युद्ध में बोफोर्स तोप के कितने गोले रोजाना होते थे फायर? जान लें पूरा आंकड़ा