Nainital News : रामनगर के वरिष्ठ डिप्टी रेंजर इंदरलाल ने रामलीला के मंच पर सीखी शूर्पनखा की आवाज का इस्तेमाल कर कुख्यात बाघ शिकारी को पकड़ने में वन विभाग की मदद की थी. कला और चतुराई का यह अनोखा संगम दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के साथ ही जंगल की सुरक्षा की मिसाल भी बन गया है.